खराब कानून व्यवस्था के मामले में अव्वल नंबर पर है हरियाणा : शैलजा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 10:09 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कु. शैलजा ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और जंगल राज कायम है। देश में सबसे खराब कानून व्यवस्था हरियाणा में है और इस मामले में हरियाणा अव्वल नंबर पर है। प्रदेश में हर रोज हत्याएं, लूटपाट, फिरौती, अपहरण, चोरियां और महिलाओं व बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें हो रही हैं जिस कारण हर वर्ग जान माल की सुरक्षा के लिए भयभीत है।

उन्होंने कहा कि सरकार अपराध को रोकने की बजाय आंख मूंद कर तमाशा देख रही है। सरकार की गलत नीतियों व कोरोना महामारी के कारण पहले ही देश व प्रदेश में काम धंधे चौपट हैं जिस कारण बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ी हुई है। सरकार रोजगार देने की बजाय छीनने में लगी हुई है। पी.टी.आई. टीचर नौकरी बचाने के लिए जींद में प्रदर्शन कर रहे थे और पानीपत के जिले में बिछोर गांव की 3 बच्चों की हत्या के मामले में परिवार और जनता द्वारा न्याय मांगने पर पुलिस का लाठीचार्ज करना कहां का इंसाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार देने और कानून व्यवस्था में सुधार की बजाय जनता की अवाज लाठियों से दबाना चाहती है। इसे कांग्रेस पार्टी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी जनता के हित की लड़ाई कांग्रेस पार्टी विधानसभा व सड़कों पर लड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static