हरियाणा में Social Media इनफ्लुएंसर गिरफ्तार, ST/SC एक्ट के तहत हुआ है केस दर्ज... जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 11:18 AM (IST)

नूंह :  जिले के पुनहाना उपमंडल में रहने वाली मेवाती सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हंसीरा उर्फ हंसी खान पर दलित समाज के प्रति अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने हंसी खान को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर पुनहाना शहर थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की थी। जांच के दौरान आरोपी हंसीरा को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।शिकायतकर्ता ने बताया था कि फेसबुक पर वायरल हुए एक वीडियो में हंसीरा पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में बैठकर सीएनजी की लंबी कतार को लेकर दलित समुदाय की तुलना अपमानजनक तरीके से कर रही थीं।

 
इस वीडियो में समुदाय के प्रति आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल से दलित समाज की भावनाएं आहत हुईं, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद हंसीरा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया था, जो तेजी से वायरल हुआ, माफी के बावजूद पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के गंभीर प्रावधानों के तहत कार्रवाई जारी रखी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मामले को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए आगे की जांच जारी रखी है। बता दें कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर इस महिला के यूट्यूब और फेसबुक इंस्टाग्राम पर 1 लाख से अधिक फॉलोअर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static