5वें दिन भी JBT अध्यापकों का अनशन जारी, CM के नाम खून से लिखा पत्र

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 04:12 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): करनाल जिला सचिवालय के सामने धरने पर बैठे जेबीटी का आमरण अनशन जारी है। 5वें दिन 17 मेंबर कमेटी आमरण अनशन पर बैठी हैं। उल्लेखनीय है कि जेबीटी अध्यापक पिछले लंबे समय से सरकार से अपनी जोइनिंग लेटर की मांग कर रहे हैं। पहले भी जेबीटी अध्यापक अपनी मांगों को लेकर अनशन पर उतरे थे। 
PunjabKesari
उनका कहना है कि सरकार बार-बार हमसे वादा करती है लेकिन निभाती नहीं है। कई दिनों से हम धरने पर बैठे और आज अनशन का भी हमारा 5वां दिन है। सरकार हमारी तरफ से कोई ध्यान नहीं दे रही है। हम बार-बार सरकार से अपने जोइनिंग लेटर की गुहार लागा रहे हैं, ताकि हमारा रोजगार हमें मिल जाए, लेकिन इस तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। आज हमने अपने खून से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है जो हम उपायुक्त को सौपेंगे, जिसमें हमने उनसे अपने रोजगार की मांग की है कि हमसे हमारा रोजगार न छीना जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static