हरियाणा लोकहित पार्टी समर्थित उम्मीदवार निशा बजाज ने लहराया परचम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 11:55 AM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा नगर परिषद के वार्ड-29 के उपचुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी समर्थित उम्मीदवार निशा बजाज ने 422 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। निशा ने निर्दलीय उम्मीदवार सुषमा मल्होत्रा को पराजित किया। निशा को कुल 1094 वोट मिले जबकि सुषमा को 672, भाजपा की अंजनी को 630 व कांग्रेस की राखी को 355 वोट मिले। उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन उम्मीदवार अंजनी मेहता को करारी हार का सामना करना पड़ा। गठबंधन प्रत्याशी अंजनी तीसरे स्थान पर रही जबकि कांग्रेस की राखी मौर्या चौथे नंबर पर रही। वार्ड में 18 वोट नोटा को भी मिले। सिरसा नगर परिषद में ही मतगणना का कार्य हुआ। जीत के बाद हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा व अकाली दल नेता वीरभान मेहता और विजयी प्रत्याशी निशा बजाज ने विजयी जुलूस निकाला।

हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने गोपाल कांडा की विकास की नीतियों पर मोहर लगाई है। वार्ड के लोगों का एहसान कभी नहीं उतार सकते।उन्होंने कहा कि 422 वोटों से जितवा कर वार्ड वासियों ने अपना पूर्ण आशीर्वाद हरियाणा लोकहित पार्टी समर्थित उम्मीदवार निशा बजाज  को दिया है। जीत के बाद निशा बजाज ने विधायक गोपाल कांडा व हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद कांडा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों ने जो प्यार और स्नेह दिया है। उसकी वे आभारी हैं। विकास कार्य करेंगी। वार्ड के कामों में तेजी लाई जाएगी और लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करने देंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static