हरियाणा के बदमाशों का उत्तरप्रदेश के शामली में एनकाउंटर, चारों की मौत, इंस्पेक्टर घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 03:39 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के 4 बदमाशों का उत्तरप्रदेश के शामली में यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में चारों बदमाशों की मौत हो गई। इस मुठभेड़ में एसटीएफ का इस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल इंस्पेक्टर को करनाल में प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार ये मुठभेड़ शामली के झिंझाना क्षेत्र में हुई। इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ मेरठ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोनों पक्षों में 40 मिनट तक गोलियां चली।फायरिंग में  एसटीएफ के इंस्पेक्टर को 3 गोलियां लगी, जिसे करनाल में प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बदमाशों से देसी कट्‌टे और पिस्टल बरामद किए हैं।

वहीं, मुठभेड़ में चारों बदमाश मारे गए। मृतकों की पहचान सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश, सहारनपुर निवासी अरशद के तौर पर हुई है और एक की पहचान होना बाकी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static