हरियाणा: मुर्राह नस्ल की भैंस ने दो मुंह वाले कटड़े को दिया जन्म, देखने वालों का लगा हुजूम

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 04:07 PM (IST)

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव जठेड़ी में मुर्राह नस्ल की भैंस ने वीरवार को दो मुंह वाले कटड़े को जन्म दिया। अब यह दो मुंह वाला कटड़ा गांव व आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दो मुंह वाले कटड़े को देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ रही। लेकिन कटड़े की हालत खराब होने के कारण पशु चिकित्सकों को बुलाना पड़ा। चिकित्सकों ने पोषण की कमी को हालत बिगडऩे का कारण बताया।

गांव जठेड़ी निवासी महिला कृष्णा ने बताया कि उसकी मुर्राह नस्ल की भैंस ने वीरवार को एक कटड़े को जन्म दिया। लेकिन वह कटड़े के दो मुंह देखकर हैरान रह गई। उसने तुरंत डॉक्टरों को बुलाकर जांच करवाई।

पशु चिकित्सक डॉ. रितु ने बताया कि कई बार जींस में पोषण की कमी के कारण ऐसा होता है। कई अंग निर्धारित से ज्यादा हो जाते हैं। हजारों में एक ऐसा केस होता है। ऐसे पशु के जीवित रहने की उम्मीद भी बेहद कम होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static