Haryana: इस रेलवे स्टेशन पर लगेंगी 6 नई क्रशर मशीन, अब नहीं दिखेंगी प्लास्टिक की बोतलें

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 04:30 PM (IST)

हिसार : यात्रियों को स्वच्छ वातावरण और बेहतर सुविधाएं देने के लिए हिसार रेलवे स्टेशन पर नई पहल शुरू की जा रही है। अब प्लेटफॉर्म और ट्रैक पर इधर-उधर पड़ी प्लास्टिक की बोतलें नजर नहीं आएंगी। इसके लिए स्टेशन पर जल्द ही 6 अत्याधुनिक प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीनें लगाई जाएंगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक मशीन एक घंटे में 100 से 120 बोतलों को नष्ट करने की क्षमता रखती है। इससे जहां प्लास्टिक कचरे का बोझ कम होगा, वहीं स्टेशन का माहौल भी ज्यादा स्वच्छ और आकर्षक बनेगा।

करीब 70 ट्रेनों का होता है आवागमन

हिसार रेलवे स्टेशन से रोजाना सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस, एसी और पैसेंजर समेत 70 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। बड़ी संख्या में यात्री पानी की प्लास्टिक बोतलों का उपयोग करते हैं, जो खाली होने पर प्लेटफॉर्म पर ही फेंक दी जाती हैं। इससे स्टेशन पर प्लास्टिक कचरे की समस्या लगातार बढ़ रही थी।

रेलवे ने सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर लगा रखी है रोक

रेलवे ने स्टेशनों और ट्रेनों को पर्यावरण-हितैषी बनाने के लिए पहले ही सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगा रखी है। अब बोतल क्रशर मशीनें लगने से सफाई व्यवस्था और मजबूत होगी और यात्रियों को भी गंदगी से निजात मिलेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static