चोरनी गैंग हुआ सक्रिय: 2 महिलाओं ने दुकानदार को उलझाया, 2 ने उड़ाया सूटों से भरा थैला

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 12:44 PM (IST)

करनाल(के.सी.आर्य ): करनाल में एक बार फिर चोरनी गैंग सक्रिय हो गया है। ताजा मामला यहां के राम नगर इलाके से सामने आया है जहां एक कपड़े की दुकान से 4 चोरनियाँ एक सूट से भरा पूरा थैला उठाकर रफ्फूचक्कर हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

दुकानदार ने बताया कि  4 महिलाएं दुकान में  एक एक करके एंट्री करती है 2 महिलाएं सूट देखने लगती हैं ताकि दुकानदार का ध्यान भटक जाए  और 2 दुकान के बाहर खड़ी रहती हैं और मौके  मौका मिलते बाहर रखा हुआ सामान लेकर भाग जाती है।  थैला  में तकरीबन 20 से ज़्यादा सूट थे , जिनकी कीमत 20 हज़ार के आस पास थी।  इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static