लॉक डाउन पर आस्था बरकरार, भक्तजन घर बैठे ऐसे करें मां मनसा देवी के दर्शन

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 01:41 PM (IST)

पंचकुला(उमंग)- पंचकुला के श्री माता मनसा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन भी पूजा की गई। कोरोना वायरस के खतर को देखते हुए सरकार ने मंदिर को पहले ही बंद कर दिया था। महामारी के चलते चैत्र नवरात्र के दौरान मंदिर में भक्तों के आने पर पूर्णतया प्रतिबंध है, लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा भक्तों की आस्था और COVID 19 से बचाव को देखते हुए ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध की गई । भक्तजन ऑनलाइन mansadevi.org.in पर माता रानी के दर्शन कर सकते हैं ।

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट, यूट्यूब और फेसबुक पेज पर भी लाइव दर्शन की सुविधा उपलब्ध है। बोर्ड के पुजारी शिव प्रसाद ने बताया कि सभी भक्त नवरात्र के दौरान पूरे 9 दिन अपने घर में रहकर पूजा और व्रत की विधि कर सकते हैं ताकि संक्रमण से बचे रहें। साथ ही उन्होंने भी श्री माता मनसा देवी से भारत देश व विश्व पर से कोरोना वायरस महामारी से बचाने व जल्द निजात दिलाने की भी प्रार्थना की।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static