PTI टीचर का शव लेने से परिजनों ने किया मना, बोले- मिले 50 लाख रूपए और सरकारी नौकरी

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 01:41 PM (IST)

गोहाना(सुनील): कल देर शाम को गोहाना में एक सड़क हादसे में एक बर्खास्त पीटीआई टीचर की मौत मामले में परिजनों और बर्खास्त पीटीआई संघर्ष समिति नेशव लेने इंकार कर दिया। इनकी मांग है की सरकार का कोई नुमाइंदा मृतक के परिजनों 50 लाख रूपये मदद और एक सरकारी नौकरी देने का वायदा करे तभी वे शव लेंगे। गौर रहे कि कल गोहाना में 3 पीटीआई टीचर मुख्यमंत्री खट्टर की रैली से वापस आ रहे थे तभी उनकी गाड़ी संतुलन बिगड़ने के कारण अनाज मंडी पास डिवाडर से टकरा गई थी  जिसमे एक बर्खास्त टीचर की मौके पर मौत हो गई थी । मृतक पीटीआई टीचर दादरी जिले के रहने वाला है।

1983 बर्खास्त पीटीआई टीचर्स संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बड़े ही दुःख की बात है हमारे तीन आईटीआई टीचर सीएम के कार्यक्रम आये हुए थे जिनका कल एक्सीडेंट हो गया  जिसमें एक बर्खास्त टीचर की मौत हो गई । हम जब तक शव नहीं लेंगे तब तक सरकार का कोई नुमाइंदा मिलने और 50 लाख रूपये की मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का आश्वासन नहीं देता। सरकार ने हमे अब बहुत बहका किया गया। अब इनके बहकावे में नहीं आएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static