डीजल का खर्च बचाने के लिए किसानों ने लगाया जुगाड़, 1 ट्रैक्टर के पीछे 6 ट्रैक्टर बांध करेंगे दिल्ली

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 05:03 PM (IST)

पानीपत(सचिन): दिल्ली में 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए लगातार पंजाब से लाव लश्कर के रूप में ट्रैक्टरों का दिल्ली पहुंचना जारी है। किसानों ने जहां डीजल का खर्च कम करने के लिए नालियों में दो-दो ट्रैक्टर ट्रांसपोर्ट कर लाए जा रहे हैं वहीं कुछ किसान एक ट्रैक्टर के पीछे छह ट्रैक्टर लाइन में बांधकर दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन की परेड में शामिल करने के लिए लेकर चल रहे हैं ।  गौर रहे कि दिल्ली 26 जनवरी की परेड में 5 लाख ट्रैक्टर शामिल हो सकते हैं। 
PunjabKesari
पंजाब के विभिन्न शहरों से पानीपत टोल प्लाजा पर रुके ट्रैक्टरों को देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि 26 जनवरी को किसानों द्वारा निकाली जाने वाली ट्रैक्टर यात्रा में लाखों की तादाद में ट्रैक्टर शामिल हो सकते हैं।   किसानों का कहना है कि 26 तारीख को परेड में शामिल होकर अपना हक लेकर ही वापस लौटेंगे। महिलाओं के साथ बच्चे भी ट्रॉली में सवार होकर दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसानों ने डीजल का खर्च बचाने के लिए ट्राली ओं में भी 2-2 ट्रैक्टर लाद्द रखे हैं और साथ में ट्रैक्टरों की लंबी चैन बना कर एक दूसरे की से बांधकर दिल्ली बॉर्डर पर ले जाया जा रहा है ताकि खर्च बचा कर आंदोलन में लगाया जा सके सभी का एक ही लक्ष्य है तीनों इसी कानून रद्द हो तभी घर वापसी लौटे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static