कृषि कानून के खिलाफ आज भी डटे किसान, डिप्टी CM और बिजली मंत्री के घर के बाहर सख्त सुरक्षा

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 01:58 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): कृषि कानून के खिलाफ आगामी आंदोलन की रूपरेखा को लेकर किसान एक बार फिर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के बाहर एकत्रित होने शुरू हो गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी एहतियात बरती जा रही है और 100 मीटर की दूरी पर अभी भी बैरिकेड लगाए गए हैं, वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री के घर के पास अभी भी पुलिस बल तैनात हैं। 

किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि आज एक बार फिर आगामी रणनीति के लिए किसान यहां एकत्रित हो रहे हैं और बैठक कर आगामी फैसला लिया जाएगा। फिलहाल किसानों ने अपना धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उनकी मांग है कि कृषि बिलों को वापस लिया जाए और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जल्द से जल्द अपने पद से इस्तीफा दें,  साथ ही उन्होंने कहा कि कल के घटनाक्रम को लेकर जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था लेकिन प्रदेश भर में जब आंदोलन शुरू हुए उसके दबाव में पुलिस ने उन्हें देर शाम को छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static