धागा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, महंगी मशीनों सहित सारा सामान जलकर स्वाह

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 04:08 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत में एक धागा फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई जिसके चलते फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर स्वाह हो गया। जानकारी के अनुसार जिले के गांव कबड्डी में श्री बांके बिहारी स्पिनिंग मिल में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग बढ़ती चली गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया जिस पर फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाने का प्रयास किया।

आगजनी की यह घटना इतनी ज्यादा भयंकर थी कि फैक्ट्री के गोदामों की छतों के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही धागा बनाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली इंपोर्टेड मशीनों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बिजली का शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है। फैक्ट्री प्रबंधन के मुताबिक लगभग 11:00 बजे लगी इस आग में करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। बरहाल आग लगने से 3 घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का पहुंचना जारी था और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static