Haryana News: रोहतक में दुकान में फटा गैस सिलेंडर, धमाके में फटा शटर, मकान में आई दरारें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:19 PM (IST)

रोहतकः हरियाणा के रोहतक में एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया। इसस धमाके में दुकान का शटर फट गया और दुकान में रखा सामान तहस-नहस होकर बाहर निकल गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास की दुकानों के शटर के भी परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज से लोग घबरा गए। धमाके की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार जिले के भिवानी स्टैंड के पास प्रताप चौक पर सुबह करीब 6 बजे तेज धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब सवा 6 बजे दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसके कारण दुकान में रखे 3 सिलेंडरों में से एक सिलेंडर आग की चपेट में आने से फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो पता लगा कि पूरी दुकान से धुआं निकल रहा था। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मामले के बारे में पता लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। 

घर की दीवारों में आई दरार

इस धमाके के कारण घर में भी काफी नुकसान हुआ है। घर की दीवारों में दरारें भी आई हैं। आग लगने से आसपास की कई दुकानों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। कुछ दुकानों के शटर तक फट गए, जबकि कुछ दुकानों के शटर नहीं खुल रहे। आग लगने से इनके हैंडल जाम हो गए। 

कई दुकानों को हुआ नुकसानः फायर ब्रिगेड

फायर ब्रिगड टीम का कहना है कि आग लगने की वजह से सिलेंडर फटकर दूसरी दुकान में जाकर गिर गया और आग तेजी से फैलने लगी। शटर बंद होने की वजह से आग अंदर ही अंदर और भी ज्यादा फैल गई। इस हादसे में 5-6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

मकान को हुआ भारी नुकसानः मालिक

मकान मालिक दिनेश चावला का कहना है कि मकान में ही दुकानें बनाई है। उनमें से एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग लगने के कारण घर में भी काफी नुकसान हुआ है। घर की दीवारों में दरारें भी आई हैं। उन्होंने बताया कि वह किसी काम से दिल्ली जा रहे थे। घटना के बारे में उन्हें परिवार वालों ने फोन करके सूचित किया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी व्यक्ति की जान को नुकसान नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static