Haryana: गोहाना से सोनीपत और दिल्ली जाने वाली बसों का किराया बढ़ा, अब देने होंगे इतने रुपये
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 12:14 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना से सोनीपत के बीच में गांव मोहाना के पास नया टोल शुरू होने से हरियाणा रोडवेज ने गोहाना सोनीपत और दिल्ली जाने वाले मार्ग पर 5 रुपये किराया बढ़ा दिया है। इस वृद्धि से यात्रियों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। अब यात्रियों को यात्रा के लिए अधिक भुगतान करना होगा, जिससे उनकी यात्रा योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। रोडवेज विभाग ने यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग 352 ए पर मोहाना के पास टोल चालू होने के बाद लिया है। पहले गोहाना से सोनीपत तक बस किराया 40 रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर 45 रुपये कर दिया गया है।
मोहाना के पास टोल लगने से रोडवेज की परिचालन लागत में वृद्धि हुई है, जिसके चलते विभाग ने किराया संशोधित किया है। यह बढ़ोतरी केवल गोहाना तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस मार्ग पर पड़ने वाले अन्य गांवों के लिए भी लागू की गई है। अब गोहाना रूट पर लगने वाले हर बस स्टाप का किराया पांच रुपये बढ़ा दिया गया है। यह रूट सोनीपत जिले के प्रमुख स्थानीय मार्गों में से एक है। प्रतिदिन हजारों यात्री इस मार्ग पर सफर करते हैं। गोहाना रूट पर हर 15 मिनट में बस सेवा उपलब्ध रहती है। इसके साथ साथ गोहाना से दिल्ली जाने वाली बसों के किराये में भी पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है अब दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 85 की बजाये 90 रुपये देने पड़ेगे
गोहाना बस स्टैंड पर डीआई सतीश कुमार ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग 352 ए पर मोहाना के पास टोल चालू होने के बाद गोहाना से सोनीपत तक बस किराया पांच रुपये बढ़ाया गया है पहले सोनीपत तक 40 रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर 45 रुपये कर दिया गया है और गोहाना से सोनीपत होकर दिल्ली जाने वाले वाली बसों का किराया बढ़ाया गया है पहले दिल्ली का किराया 85 रुपये था अब 90 रुपये हो गया है।
गोहाना से सोनीपत का किराया
