अभय चौटाला की अपील, बोले- किसानों की मेहनत और कमाई लगी दांव पर, ध्यान दें सरकार
punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 12:32 PM (IST)
 
            
            चंडीगढ़(धरणी)- कोरोना वायरस के कारण हुए 21 दिन के लॉक डाउन ने सभी की परेशानी बढ़ा दी है। हर किसी व्यक्ति का व्यापार भी दांव पर लग गया है वहीं देश की किसानों के लिए मानों आफत का पहाड़ टूट पड़ा हो। पहले बरसात के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई और अब कोरोना के कारण किसानों की दिक्कतें और बढ़ गई है। ऐसे में अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार से अपील करते हुए किसानों को सहयोग देने की गुहार लगाई है।

उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि ' किसानों की तरफ ध्यान दें सरकार। फसले पर कर कटने के लिए तैयार है और लॉक डाउन की पलाना कर रहे किसानों की 6 महीने की मेहनत और कमाई दोनों दांव पर लगी पड़ी है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि किसानों की तरफ ध्यान देते हुए उचित सहयोग के साथ अच्छी व्यवस्था का प्रबंध करे'। 
बता दें कि कल रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी पीएम मोदी से किसानों की और ध्यान देने की अपील की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से किसानों के हित के लिए कदम उठाने को कहा। 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            