Haryana News: सोनीपत में पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, घरेलू झगड़े के बाद उतारा था मौत के घाट
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 06:51 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत की खरखोदा थाना पुलिस ने पत्नी के हत्यारे पति को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र यूपी का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने घरेलू झगड़े के बाद तेजधार हथियार से हमला कर अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार बीती 19 सितम्बर को सोनीपत के गांव खाडा में स्थित आरबीएस ईट भट्टे पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था, जहां आरोपी नरेंद्र ने आपसी घरेलू झगड़े के बाद अपनी पत्नी शामो पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी और वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। फिलहाल खरखोदा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर पुलिस प्रेस प्रवक्ता सोनीपत रविन्द्र कुमार ने बताया कि बीती 19 सितंबर को आरोपी नरेंद्र ने गांव खाडा में अपनी पत्नी को तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतरा था। आरोपी नरेंद्र यूपी का रहने वाला है और खरखौदा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।