Panipat News: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, मायके पक्ष ने पति और सास पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 01:58 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के सिठाना गांव में प्रसव के दौरान मां और नवजात बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। मायके पक्ष ने मृतका के पति और सास पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मायके पक्ष का आरोप है कि पति शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट करता था, जिसके कारण उसे मानसिक व शारीरिक परेशानी रहती थी। उन्होंने बताया कि महिला पूजा निवासी रसलापुर की शादी वर्ष 2015 में हुई थी और उसके पहले से तीन बेटे हैं। पूजा इस बार बच्चा नहीं चाहती थी और ऑपरेशन करवाना चाहती थी।

दूसरी ओर, पति का कहना है कि बच्ची की मौत घर पर नर्स और आशा वर्कर की मौजूदगी में हुई, और उसी सदमे में पत्नी पूजा की हालत बिगड़ गई, जिसके चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति ने किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मायके पक्ष के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मृतका पूजा का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static