गांव में बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक, ग्रामीण ठीकरी पहरे देकर कर रहें है निगरानी

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 01:12 PM (IST)

गोहाना(सुनील)- गोहाना के हसनगढ़ गांव के ग्रामीणों ने कोरोना वायस से बचने के लिए अब गांव के आने-जाने वाले सभी रास्तो पर ठीकरी पहरा लगा दिय। इस दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को गांव में आने नहीं दिया जा रहा इसके इलावा गांव में हर रोज ट्रेक्टरों की मदद से पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है

हसनगढ़ गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आने वाले लोगों को बाहर ही रोक कर उससे काम के लिए पूछा जा रहा है। इसी तरह से यदि कोई गांव से बाहर जा रहा है, तो उसे भी वापस गांव भेजा जा रहा है। ग्रमीणों को अपने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही और गांव में मुनादी करवाई जा रही है।

 ग्रामीणों का कहना है कि इस समय कोरोना वायरस की वजह से सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है। इसका सभी लोगों को पालन करना चाहिए, तभी कोरोना वायरस से बचा जा सकेगा। इस समय पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में ग्रामीणों को भी यही समझाया जा रहा है कि घरों से बाहर न निकले।उधर सहर में बेवजह सड़को पर घूमने वालो को सबक सिखाने का काम कर रही है सड़को पर बेवजह घरों से बाहर निकलने वालो को कान पकड़ कर सड़क पर ही उठक बैठक करवाई जा रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static