लॉक डाउन में समाजसेवी का सराहनीय कदम, भूखे बंदरों को 21 दिन खाना खिलाने का लिया प्रण

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 05:41 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी)- लॉक डाउन में फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर भूख के चलते चार बंदरों की मौत की हो गई। जैसे ही इस संबंध में फरीदाबाद के समाजसेवी जयराज बजाज और जसवंत सैनी को पता लगा तो वह मदद के लिए आगे आए। दोनों समाजसेवियों ने प्रण लिया है कि जब तक फरीदाबाद शहर में लॉक डाउन रहेगा तब तक वह किसी भी बंदर को भूखा नहीं रहने देंगे।

समाजसेवी जसवंत सैनी ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए मालूम हुआ था कि चार बंदरों की भूख के चलते मौत हो गई है जिस पर उन्होंने प्रण लिया कि वह रोजाना बंदरों को खाने पीने की चीजें देंगे। आज फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों बंदरों को भरपेट किले खिलाए गए इसके अलावा 4 नंबर आयकर विभाग दफ्तर के आसपास और अरावली क्षेत्र पर भी रहने वाले बंदरों को केले खिलाए।

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर ने बताया कि लॉक डाउन से पहले रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री बंदरों को खाने पीने का सामान दे देते थे, जिसके चलते उनका पेट भर जाता था मगर लॉक डाउन के बाद पिछले पांच-छह दिन से बंदरों को कोई भी खाने पीने की चीज नहीं मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static