बड़ी खबर: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, जल्द ही प्रदेश को मिलेंगे चलते-फिरते अस्पताल

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 04:01 PM (IST)

चंडीगढ़(चद्र शेखर धरणी): हरियाणा में दिनों-दिन कोरोना अपने पैर पसार रहा है। अस्पतालों में मरीजों की गिनती भी रोजाना बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार द्वारा 25 वोल्वो बसों को चलते फिरते अस्पतालों में तब्दील किया जाएगा। ये काम 3 दिन में जल्द पूरा हो जाएगा। ये वोल्वो बसें हरियाणा के प्रत्येक जिला के गाँव में भी दौरा करेंगी।

बता दें कि इस बार कोरोना ग्रामीण क्षेत्र में काफी कहर मचा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण लगभग गांवों में 3.5 गुना मौतें बढ़ गई हैं। पिछले एक माह में गांवों में हर हफ्तें मौतों में करीब 7 से 8 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं हरियाणा सरकार ने गांवों में टेस्ट ट्रैक एंड ट्रीट रणनीति को अपनाते हुए 8000 मल्टीडिसीप्लिनरी टीमों के गठन का निर्णय लिया है। ये टीमें गांवों में कोविड-19 जांच के लिए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static