आप्रेशन की सुविधा नहीं कहकर किया रोहतक रैफर, महिला ने बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 04:31 PM (IST)

 

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के सिविल अस्पताल के बाथरूम में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।इतनी ही नहीं स्टाफ की लापरवाही दोनों की जान पर उस समय भारी पड़ गई जब डिलीवरी करने से मना करके उन्हें रोहतक रैफर करने की बात की गई।

जानकारी के अनुसार पहले अस्पताल स्टाफ ने राई की रहने वाली शकुंतला की डिलवरी नहीं करवाई जिसके बाद महिला ने बच्चे को बाथरूम में ही जन्म दे दिया। इससे पहले महिला को ये कहकर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया कि यहां आप्रेशन की सुविधा नहीं है।

गौर रहे कि सोनीपत प्रसूति विभाग हर बार अपने अनोखे कारनामो के लिए प्रसिद्ध है और अब भी ऐसा ही हुआ। इस मामले पर जब सोनीपत सिविल अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर आदर्श शर्मा ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में नही है, अगर कोई ऐसा मामला है तो मामले की जानकारी जुटा कर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static