हरियाणा को एक बार फिर मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, इस पुरस्कार से किया गया सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 05:07 PM (IST)

चंडीगढ़:  केंद्र सरकार द्वारा एक बार फिर आधार नामांकन में हरियाणा सरकार के सराहनीय प्रयासों को मान्यता देते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित आधार संवाद कार्यक्रम में हरियाणा को “बच्चों के आधार नामांकन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य” के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

हरियाणा को यह पुरस्कार यूआईडीएआई द्वारा केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदान किया गया। हरियाणा की ओर से यह पुरस्कार यूआईडीएआई के सीईओ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सूचना प्रौद्योगिकी के विशेष सचिव श्री राहुल नरवाल ने प्राप्त किया।


कार्यक्रम के दौरान, हरियाणा प्रतिनिधिमंडल ने आधार पारिस्थितिकी तंत्र को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए राज्य द्वारा अपनाई गई प्रमुख अंतर्दृष्टि और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में, हरियाणा ने कई अभिनव पहल की हैं, जिनमें एयूए/केयूए सिस्टम का इन-हाउस विकास, आधार डेटा वॉल्ट और वयस्क आधार नामांकन के लिए पटवारियों और तहसीलदारों को शामिल करते हुए एक अद्वितीय एकीकृत समाधान शामिल है। साथ ही, बाल नामांकन प्रक्रिया को मजबूत करने, राज्य भर में निर्बाध और नागरिक-केंद्रित सेवा वितरण सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static