केंद्र सरकार ने हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को दी मंजूरी, 121.7 किलोमीटर होगी लंबाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 04:00 PM (IST)

दिल्ली (कमल कांसल): केंद्र सरकार ने पलवल से सोनीपत-सोहना-मानेसर-खरखौदा होते हुए हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है। रेल कॉरिडोर की लंबाई 121.7 किलोमीटर होगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 5617 करोड़ है और इसे 5 साल में पूरा करने का प्रस्ताव है। 

यह एनसीआर के हरियाणा राज्य उप-क्षेत्र में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब विकसित करने में मदद करेगा। बता दें कि कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ हरियाणा ओर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बादली-बहादुरगढ़ के 19 गांवों की जमीन को चिह्नित तक लिया गया है। इससे झज्जर जिले के साथ साथ कई अन्य जिलों के विकास को भी पंख लगना स्वाभाविक है।
 

इस रेल कॉरिडोर को मंजूरी देने पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह रेल लाइन एनसीआर में नए औद्योगिक युग का आगाज करेगी। इस रेल लाइन पर हर रोज 20 हजार लोग सफर करेंगे। इसके साथ हर साल 5 करोड़ टन सामान की ढुलाई होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static