हरियाणा में इन दो विवादित कफ सिरप जब्त करने के आदेश, जानिए क्यों
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 08:45 AM (IST)

डेस्क: मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार माने जा रहे कफ सिरप कोल्ड्रिफ और डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड को हरियाणा सरकार ने प्रदेश में जब्त करने के आदेश दिए हैं। यह दवाएं क्रमश: श्रीसन फार्मा और मेसर्स केयसन्स फार्मा द्वारा बनाई जा रही हैं। तमिलनाडु में कोल्ड्रिफ के एक बैच में डायथिलीन ग्लाइकॉल 48.6 प्रतिशत पाया गया। केयसन्स फार्मा जांच के दायरे में है।
हरियाणा के राज्य औषधि नियंत्रक ललित गोयल ने 5 अक्तूबर को सभी वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारियों और औषधि नियंत्रण अधिकारियों को भेजे पत्र में दोनों सिरपों की मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, नमूने लेने और शेष स्टॉक को जब्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, राज्य औषधि नियंत्रक ने एसडीसीओ को विनिर्माण परिसरों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।