बेंगलुरु में हुए विमान क्रैश में हरियाणा के पायलट की मौत (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 09:53 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): बैंगलुरू में होने वाले एयर शो से पहले प्रैक्टिस के दौरान मंगलवार को दो विमानों की आपसी टक्कर हो गई, इन विमानों में सवार दोनों पायलट में एक की मौत हो गई, जिसकी पहचान हिसार के रहने वाले साहिल गांधी के रूप में हुई। वहीं साहिल की मौत की खबर पाते ही घरवालों में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि जिन दो विमानों की आपसी टक्कर हुई, उनमें से सूर्य किरण नामक विमान को विंग कमांडर साहिल उड़ा रहे थे। वहीं दूसरे विमान को उड़ाने वाले विंग कमांडर विजय शेल्के और स्क्वाड्रन लीडर तेजेश्वर स‍िहत घायल हो गए।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, वायुसेना के दो हॉक विमान मंगलवार को बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि दूसरा पायलट घायल हो गया। वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सूर्य किरण डिस्प्ले टीम के ये विमान बुधवार से शुरू होने वाले एयरो इंडिया शो के लिए रिहर्सल कर रहे थे। हादसा पूर्वाह्न लगभग 11:50 बजे हुआ। येलाहंका एयरबेस से उड़ान भरते ही दोनों विमान आमने-सामने आ गए और आपस में टकरा गए। टकराने के बाद दोनों विमानों में आग लग गई।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static