हरियाणा पुलिस का अधिकारी और सिपाही 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 07:11 PM (IST)

पलवल: हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा करती है, लेकिन सरकार के इसी दावे को सरकारी कर्मचारी खोखला साबित कर रहे हैं। बुधवार को पलवल जिले के थाना मुण्डकटी में तैनात ईएएसआई और एक मुख्य सिपाही को 80,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। 

जानकारी के मुताबिक कुण्डा कॉलोनी, नूंह की मुन्नी ने हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो के पास शिकायत दी थी कि उसके पुत्र इश्माईल व दो रिश्तेदारों के विरुद्ध हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले को अभियोग से निकालने की एवज में 80,000 रुपये की मांग की थी। इस पर ब्यूरो ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, रोहताश कुमार की उपस्थिति में दोनों पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static