हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा में खुद के स्थान पर सीटर बैठाकर पेपर दिलवाने वाला आरोपी काबू

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 08:59 AM (IST)

कैथल : भर्ती परीक्षा में खुद के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा पास करने वाले आरोपी को स्पैशल डिटैक्टिव यूनिट कैथल पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी को वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से 1 दिन का रिमांड हासिल किया है। 

स्पैशल डिटैक्टिव यूनिट प्रभारी इंस्पैक्टर सोमबीर सिंह की टीम ने भर्ती परीक्षा में खुद के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा पास करने वाले करीब 30 वर्षीय आरोपी गोपाल निवासी धमतान साहिब जींद को बस अड्डा धमतान साहिब से पुलिस ने काबू किया है। आरोपी ने पूछताछ दौरान कबूल किया कि उसने मुख्य वांछित आरोपी प्रवीण उर्फ बिल्ला निवासी अलिपुरा जिला जींद के माध्यम से अश्वनी प्रताप सिंह निवासी सराय प्रयाग उत्तर प्रदेश से हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर दिलवाया था। 

बता दें कि आरोपी संजय निवासी छात्तर जींद हाल भैणी माजरा कैथल, संदीप निवासी छात्तर जींद, अशोक निवासी जामनी जींद, राहुल उर्फ सुमीत गौतम तथा अश्वनी प्रताप सिंह निवासी सराय प्रयाग उत्तर प्रदेश, रविंद्र उर्फ रब्बी निवासी बेलरखा जींद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य वांछित आरोपी प्रवीण उर्फ बिल्ला निवासी अलीपुरा की तलाश की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static