टैक्सी चालक करता था लोगों की बाइक चोरी, ऐसे किया पुलिस ने काबू
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 10:43 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने खेड़कीदौला एरिया के सेक्टर-90 क्षेत्र से बाइक चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुड़गांव में टैक्सी चलाता है, नशे की पूर्ती के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है। दरअसल, खेडक़ीदौला थाना पुलिस में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी सेक्टर-90 से बाइक चोरी हो गई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
मामले में सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को पालम विहार से काबू कर लिया। जिसकी पहचान यूपी के बुलंदशहर निवासी सत्यपाल (30) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी सत्यपाल ने बताया कि वह नशे का आदी है। वह गुरुग्राम में टैक्सी चलाता है और उसे निजी उपयोग के लिए एक बाइक की जरूरत थी। आर्थिक तंगी और नशे की लत के कारण उसने बाइक चोरी करने की योजना बनाई और सेक्टर-90 से बाइक चुरा ली।