टाटा एस को ट्राले ने मारी टक्कर, शोक सभा में जा रहे चाची-भतीजे की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 02:28 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर 8 में टाटा एस को एक ट्राले ने टक्कर मारी जिससे एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई अौर करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे का कराण बीते दिन सड़क पर फैला हुआ कैमिकल था।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव कसौली के रहने वाले रामकिशन(43), उसकी चाची सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोग टाटा एस में सवार होकर राजस्थान के कस्बा भावाड़ी स्थित सांतलका में किसी की शोकसभा में जा रहे थे।
PunjabKesari
वे जैसे ही संगवाड़ी गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राले ने गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में रामकिशन अौर उसकी चाची की मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। 
PunjabKesari
वहीं हादसे की वजह बीते दिन कैंटर पलटने के कारण सड़क पर बिखरा कैमिकल बताया जा रहा है। जिसके कारण रुट डायवर्ट किया हुआ था अौर ट्राला स्लिप हो गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है अौर घायलों को ट्रामा सैंट्रर पहुंचाया। फिलहाल पुविस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static