माता वैष्णो देवी जाने वालों को हरियाणा रोडवेज का तोहफा
punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 04:53 PM (IST)
पूंडरी: कैथल जिले के पूंडरी से माता वैष्णो देवी जाना आसान हो गया है क्योंकि अब यहां से कटरा के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। कटरा के लिए हरियाणा रोडवेज की यह बस हर रोज सुबह 6 बजे पूंडरी बस अड्डे से रवाना होगी। पूंडरी से कटरा तक इस बस का किराया लगभग 700 रुपये है।
कुरुक्षेत्र डिपो की यह बस पूंडरी बस अड्डे से रवाना होकर कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधर होते हुए कटरा पहुंचेगी। पूंडरी से हर रोज कटरा के लिए निरंतर बस चलने को लेकर अभी कुछ निश्चित नहीं है। कुरुक्षेत्र डिपो महाप्रबंधक के अनुसार पूंडरी से कटरा के लिए निरंतर बस चलना ड्राइवर व कंडक्टर की उपलब्धता पर निर्भर करता है। यदि ऐसा नहीं होता है तो इस बस को पूंडरी की बजाए कुरुक्षेत्र से चलाया जाएगा। पूंडरी से माता वैष्णो देवी के लिए बस सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
IMD Alert: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने हरियाणा में बढ़ाई ठंड, इन जिलों में शीतलहर का Yellow Alert