हरियाणा की बेटी कैप्टन पूनम रानी दिल्ली में शहीद, आर्मी अस्पताल में दे रही थी सेवाएं
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 01:05 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : कलायत के गांव बालू की 29 वर्षीय बेटी कैप्टन पूनम ड्यूटी के दौरान शहीद हो गई। कैप्टन पूनम के पिता रामेश्वर फौजी भी पूर्व सैनिक हैं।
2017 में भारतीय थल सेना में हुआ था चयन
बताया जा रहा है कि कैप्टन पूनम का आठ फरवरी 2017 में भारतीय थल सेना में चयन हुआ था। कैप्टन पूनम अविवाहित थी और वह दिल्ली के आर्मी अस्पताल में सेवाएं दे रही थीं। पूनम रविवार को एक मरीज का इलाज कर रही थी, उस समय उसे दिल से संबंधित कोई परेशानी हुई। उसे तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन कुछ समय के बाद ही उसकी मौत हो गई। पूनम की मौत के गांव में माहौल गम भरा है। अब कैप्टन पूनम का उसके गांव बालू में दो बजे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूनम की शहीदी की सूचना के बाद गांव में लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)