हरियाणा की बेटी ने किया नाम रोशन, NEET की प्रथम 70 की लिस्ट में इशिका का नाम शामिल
punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 10:13 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): हरियाणा की बेटी इशिका ने NEET की परीक्षा में 70 वां स्थान हासिल करके पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। टोहाना की इशिका ने परीक्षा में 720 में 685 अंक हासिल किए है। वहीं इशिका ने बताया कि उसका सपना डॉक्टर बनना है जोकि वह बचपन से देखती आई है।
जानकारी के अनुसार इस परीक्षा को करीबन 15 लाख बच्चों ने दिया था। जिसमें में टोहाना की इशिका को 70वां स्थान हासिल हुआ है। इशिका ने इस मौके पर अपनी उपलब्धि का श्रेय अद्यपकों व माता पिता को दिया है । उसका कहना है कि वो इसके लिए काफी पहले से तैयारी कर रही थी। उनकी माता मंजू व पिता राज कामरा पुत्री की इस उपलब्धि पर बेहद उत्साहित हैं। इशिका के पिता फल व्यापारी है। उनकी माता साधारण ग्रहणी हैं।
इशिका का कहना हैं कि उनसे इस दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाएं रखी। उसका डॉक्टर बनने का बचपन से सपना रहा हैं इस सफलता पर वो बेहद उत्साहित हैं । इशिका का माता- पिता भी बेहद खुश है उनका कहना है कि उन्हें अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी हैं। उनकी दूसरी बेटी भी पढ़ाई में मेधावी रही हैं।