हरियाणा की कुख्यात गैंग ने विदेश में किया हमला, सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 06:43 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : बेल्जियम देश के ब्रूज शहर में शनिवार रात करीब 9:30 बजे हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना ग्रुप और देविंदर बंबीहा ग्रुप ने संयुक्त रूप से हमला किया। नीरज बवाना गैंग ने सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में दावा किया गया कि कार वॉश व्यवसायी अनिल चौधरी के घर पर हमला इसलिए किया गया, क्योंकि वह फिरौती के लिए की गई कॉल रिसीव नहीं कर रहा था।
सोशल मीडिया डाली गई पोस्ट में चेतावनी दी गई है कि अगली बार कॉल न उठाने पर उसे जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा। गैंग ने कहा कि विदेश में भी उनकी पहुंच है और बाकी लोगों से भी जल्द मुलाकात होगी। इस घटना ने यूरोप में बसे भारतीय व्यवसायियों में दहशत फैला दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)