इंटरनेशनल पॉप सिंगर ने थामा आप का दामन, सुशील गुप्ता ने पटका पहनाकर किया स्वागत
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 06:04 PM (IST)

दिल्ली: 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी प्रदेश में लगातार अपने कुनबे को बढ़ा रही है। आए दिन कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोग पार्टी का दामन थाम रहे हैं। सोमवार को भी प्रदेश के जाने माने पॉप सिंगर निवान एवं समाजसेवी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता की मौजूदगी में पॉप सिंगर चंदन शर्मा उर्फ निवान और समाजसेवी एवं व्यापारी जतिन राठी और पूर्व सरपंच सीसर खास विजेंद्र ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
आप नेता अनुराग ढांडा ने बताया कि पॉप सिंगर निवान 10 से ज्यादा देशों में सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। वहीं जतिन राठी भी एक व्यापारी और समाजसेवी हैं। इसी के साथ केवल 23 साल की उम्र में सरपंच पद की जिम्मेदारी संभाल चुके विजेंद्र ने भी आप में शामिल होने का फैसला लिया है। ढ़ांड़ा ने कहा कि बीजेपी की नीतियों के चलते जनता बेहद परेशान है। इसलिए हरियाणा की जनता एक विकल्प की तलाश में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग आप को बीजेपी के विकल्प में अपनाने को पूरी तरह तैयार हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)