कर्नाटक में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा के लाल ने लहराया परचम, 6 फीट की ट्रॉफी जीती

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 05:41 PM (IST)

कैथल: ऑल इंडिया ए ग्रेड कबड्डी प्रतियोगिता कर्नाटक में अंबाला के गांव गुहणा निवासी अमरजीत सिंह रूहल ने पहला स्थान हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उसने 51 हजार रुपए और 6 फीट की ट्रॉफी  अपने नाम किया है। 

बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कनार्टक के मैसूर में 15 व 16 दिसंबर को हुई। इस प्रतियोगिता में वह कप्तानी की भूमिका निभाई और पूरी लगन के साथ जीत हासिल की। साथ ही मंगलौर में 17 से 18 दिसंबर को एक लाख 11 हजार 111 रुपये के साथ साथ ट्रॉफी हासिल की। अमरजीत ने कहा कि वह अपने जीत का श्रेय बड़े भाई और कोच को दिया। उन्होंने बताया कि बचपन में उनके पिता उन्हों छोड़कर चले गए। जिसके बाद उनके भाई में हर कदम उनका सहयोग किया। टीमों का नेतृतव करते हुए उन्होंने  कड़ी मशक्कत के बाद जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों से घुटनों के दर्द से परेशान है। इसके बावजूद भी अभ्यास करते रहते है। आने वाले समय में ऐसी अनेक प्रतियोगिताओं को जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static