हरियाणा के नए DGP करनाल पहुंचे, बोले- तनावमुक्त माहौल बनाने पर दिया जाएगा जोर
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 07:25 PM (IST)

करनाल : हरियाणा के नए डीजीपी ओपी सिंह ने गुरुवार को मधुबन पुलिस अकादमी पहुंचकर शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि दी और पत्रकारों से बातचीत में रोहतक ASI और IG वाई पूरन कुमार आत्महत्या प्रकरण पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और इससे पूरा पुलिस विभाग गहराई से व्यथित है।
डीजीपी ने कहा कि विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और इस बात पर विचार किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी परिस्थिति दोबारा न बने। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों के लिए तनावमुक्त माहौल तैयार करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस सेवा स्वभावतः चुनौतियों और दबावों से भरी होती है, इसलिए हर कर्मी का मानसिक रूप से मजबूत रहना आवश्यक है। उन्होंने अपील की कि कठिन परिस्थितियों में भी कोई स्थिति इतनी न बढ़े कि आत्मघाती कदम उठाने की नौबत आए। विभाग ऐसे प्रयास करेगा जिससे हर पुलिसकर्मी मानसिक रूप से सशक्त और संतुलित रहकर अपनी ड्यूटी निभा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)