हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, क्यूआर कोड के जरिए नकल पर नकेल कसेगी सरकार
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 01:42 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है। इसको लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर पाल गुर्जर ने बताया कि इन परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं। जहां परीक्षा केंद्रों पर तीसरी आंख (सीसीटीवी) से नजर रखी जायेगी तो वहीं प्रत्येक प्रश्नपत्र पर लगे क्यूआर कोड के जरिए नकल पर नकेल कसी जाएगी। अगर किसी परीक्षार्थी का प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र से बाहर गया तो तुरंत उस विद्यार्थी को पकड़ लिया जाएगा। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई है।
ई-टेंडरिंग को लेकर लंबे समय से चल रहे सरकार और सरपंचों के गतिरोध पर आज विराम लग सकता है। सरकार ने आज सरपंचों को बातचीत के लिए बुलाया है। वहीं इस मामले में शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर का कहना है कि वैसे तो ई-टेंडरिंग सरपंचों के हित की है। लेकिन फिर भी इसका विरोध हो रहा है। कई बार किसी बात को समझने में समय लग जाता है। लेकिन मुझे लगता है कि बातचीत से इसका हल निकलेगा। बातचीत से तो बड़े-बड़े गतिरोध समाप्त हो जाते हैं तो अब सरपंचों और सरकार के बीच बीच गतिरोध समाप्त होने की संभावना है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश की राजनीति गरमा गई है। जहां आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बता रही है और इसको लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध जता रही है। तो वहीं इस मामले में कवंर पाल गुर्जर का कहना है कि नियम और कानून के दायरे में ही सब कुछ हुआ है। देश में जो नियम और कानून बनाए गए हैं उसके अनुसार ही कार्रवाई की गई है। लेकिन जब भी किसी पर कोई इस तरह की कार्रवाई होती है तो इस प्रकार की बयानबाजी की जाती है कि बदले की भावना से कार्रवाई की गई है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। लंबी जांच और पूछताछ के बाद ही ऐसा हुआ है। देश में जो नियम कानून बनाये गए हैं अगर कोई गलती करेगा तो उसे भुगतना ही पड़ेगा। बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनके खिलाफ कुछ तथ्य कुछ सबूत मिले होंगे जिसके बाद अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है। क्योंकि बिना तथ्य और सबूत के कोई भी अधिकारी इस प्रकार की कार्रवाई नहीं कर सकता।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)