दिसंबर-जनवरी के बीच हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव संभव

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 12:08 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : जल्द हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव संभव है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन-चार महीने बाद दिसंबर और जनवरी के बीच यह चुनाव करवाए जा सकते हैं। इस बारे कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी मोहनजीत सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि कमेटी की डेढ़ साल की टर्म जल्द खत्म होने को है। जल्द हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा हरियाणा के सिखों के हाथों में सरकार देने के लिए भी तैयार है। सरकार का इरादा इसे ओर लंबा खींचने का नजर नहीं आ रहा। इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से भी बैठक की उन्होंने जानकारी दी है। 

मोहनजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा की सिख संगतों की ओर से कुछ दिक्कतें-शिकायतें आ रही थी, जिसके लिए एक डेलिगेशन भी मुख्यमंत्री से मिला था। जिसमें मुख्यतः बनाए जा रहे वोट के फॉर्म मात्र हिंदी भाषा में आ रहे थे। जिसे तीन भाषाओं हिंदी-अंग्रेजी और पंजाबी में लाने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की गई है और मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए जल्द इसका आश्वासन भी दिया है।


सिख समाज के प्रति सद्भाव-आदरभाव और सम्मान के लिए हम मुख्यमंत्री के ऋणी है :मोहनजीत सिंह

मोहनजीत सिंह ने बताया कि पंजाबी ट्रांसलेट में दिक्कत ना आए। इसके लिए प्रदेश के पंजाबी अध्यापकों की ड्यूटी नोडल ऑफिसर्स के साथ लगाई जाने तथा इस फॉर्म में एक उर्दू का शब्द दुरुस्त करने बारे हमने मुख्यमंत्री से अपील की है। मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर के साथ हुई बैठक में इन सभी बातों पर सहमति हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हमेशा सिख समाज के प्रति समर्पित भाव रखते रहे हैं। सिख समाज के प्रति सद्भाव और आदरभाव के कारण ही हमारे संतों- गुरुओं की जयंतियों व अन्य अवसरों पर भव्य कार्यक्रमों के आयोजन सरकार द्वारा करवाए गए। इस सम्मान के लिए हम मुख्यमंत्री के ऋणी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static