हरियाणा में कलाकारों को सिर्फ चुनाव में किया जाता है इस्तेमाल- Singer KD
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 03:38 PM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : हरियाणवी गायक KD शनिवार को टोहाना में एक कार्यक्रम में पहुंचे। KD ने कहा कि अभी तक किसी भी सरकार ने कलाकरों के लिए कुछ नहीं किया, बस चुनाव के समय कलाकारों को इस्तेमाल किया जाता है। हरियाणवी कलाकार कुलबीर दनौदा और बींद्र दनौदा टोहाना में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कुलबीर दनौदा ने कहा कि कलाकारों को सिर्फ चुनावी रैलियों में प्रयोग किया जाता है इसके अलावा उनके हित में कोई काम नहीं किया गया है। कुलबीर ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम करने की बात कहती है तो कलाकारों का भी ध्यान रखना चाहिए है। हरियाणवी कलाकार अपनी प्रदेश की बोली, भाषा को आगे बढ़ाने के लिए काम करते है।
KD ने कहा कि उनके द्वारा समाज को दिशा दिखाने जिसमें भ्रूण हत्या दूर करने, गौ माता की सेवा बारे भी गीत गाए ताकि लोगों को जागरूक किया सके। इसके अलावा माता पिता को अपने बच्चों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि वे गलत संगत में जाकर भविष्य में खराब न करें।
कलाकार को भी करना पड़ता है समझौता
जब पत्रकार ने पूछा कि सामाजिक बदलाव के लिए ज्यादा गाने नहीं आ रहे तो कलाकार बींद्र दनौदा ने कहा कि आज का यूथ जो पसंद कर रहा है तो कंपनियां भी उसी के हिसाब से डिमांड करती हैं। किसी भी कलाकार को कहीं ना कहीं समझौता करना ही पड़ता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)