डबवाली से अंबाला तक बहुत से नौजवान नशे की चपेट में: CM

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 10:12 AM (IST)

सिरसा/डिंग मंडी(सेतिया/विजय):मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सार्वजनिक मंच से स्वीकार किया कि डबवाली से लेकर अंबाला तक की बैल्ट के बहुत से नौजवान नशे की जकड़न में हैं। पंजाब सीमा से सटे इन इलाकों को नशा मुक्त करने के लिए अकेले सरकार के प्रयास काफी नहीं हैं, बल्कि इसके लिए संत समाज व सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री यहां के गांव संघर सरिस्ता के डेरा बाबा भूम्मण शाह में शहीद ऊधम सिंह के 77वें शहीदी महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। 

डेरा बाबा भूम्मण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास ने मुख्यमंत्री व अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार की ओर से शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर हर बरस 31 जुलाई को पूर्णकालिक अवकाश लागू किया जाएगा, जबकि 26 दिसम्बर को उनके जन्मदिवस पर ऐच्छिक अवकाश की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही सरकार की ओर से शहीद ऊधम सिंह की स्मृति में स्मारक बनाने संबंधी योजना केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static