हरियाणा का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 09:30 PM (IST)
हिसार : हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी पवन सिंधु अरुणाचल प्रदेश में देश सेवा करते हुए शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार, पेट्रोलिंग के दौरान वह ऊंची पहाड़ी से फिसलकर नीचे गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पवन सिंधु 13 राजपूताना राइफल में तैनात थे और चीन सीमा के समीप बड़ा रूपक क्षेत्र में उनकी ड्यूटी थी। वे पिछले 13 दिनों से पहाड़ी क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थे। शुक्रवार को पेट्रोलिंग के अंतिम दिन हादसा हुआ, जब उनका पैर फिसल गया और वे गहरी खाई में जा गिरे। साथियों ने काफी प्रयासों के बाद उन्हें बाहर निकाला, लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।
परिवार के अनुसार रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका पार्थिव शरीर पहुंचेगा, जिसे सेना की टीम गांव लेकर आएगी। शाम 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
2003 में सेना में हुए थे भर्ती
परिजनों ने बताया कि शहीद पवन सिंधु 2003 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और 2006 में उनकी शादी झमोला गांव निवासी रितु से हुई थी। उनके दो बेटे सौम्य (17) और विनय (16) में जुलाना के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)