नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप: हरियाणा टीम का हुआ चयन, ये खिलाड़ी लेंगे भाग
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 01:35 PM (IST)

बहादुरगढ़: आने वाले दिनों में हैदराबाद में 76वीं सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। इसी के चलते बहादुरगढ़ में खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किया गया था, जिसमें पूरे हरियाणा से कई तैराकों ने जोरो-शोरों ले भाग लिया था। ट्रायल में न केवल राष्ट्रीय स्तर के तैराकी बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराकी भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। नेशनल स्विमिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार खत्री ने बताया कि 2 जुलाई से 5 जुलाई तक हैदराबाद में सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी।
हरियाणा टीम के चयन के लिए एचएल सिटी के ऑल वेदर स्विमिंग पूल में प्रदेशभर के करीब डेढ़ सौ तैराकों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों में से इंटरनेशनल तैराक शिवानी कटारिया, दिव्या सतीजा, वीर खटकर, हर्ष सरोहा,वंश पन्नू और प्रियांशु महाजन का हैदराबाद में होने वाली सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ।