Haryana: ''आयुष्मान योजना '' में ये पीजीआई सबसे पीछे, अन्य संस्थानों की अपेक्षा आए कम मरीज
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:36 PM (IST)
रोहतक: आयुष्मान भारत योजना के तहत पीजीआई रोहतक में बेहद कम मरीजों का इलाज हुए है। सीएमओ ने प्रबंधन को मरीजों के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने का निर्देश दिया है। पिछले माह दिशा की बैठक में पीजीआईएमएस ने संस्थान में आयुष्मान भारत योजना के तहत को वर्ष 2018 से अब तक इलाज हासिल करने वाले मरीजों का ब्योरा न, दिया। प्रतिदिन हजार की ओपीडी वाले इस संस्थान के हिसाब से यह संख्या बेहद कम मानी गई है।
इस पर सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र आर्य की तरफ से पीजीआईएमएस को आदेश दिया गया है। जिसमें मरीजों के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसमें साफ किया कि आसपास के कई मेडिकल कॉलेज में पीजीआईएमएस से अधिक मरीजों के रजिस्ट्रेशन किए गए हैं, इसलिए पीजीआईएमएस को भी मरीजों के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने की जरूरत है।