Haryana TOP 10: राज्यसभा सांसद आज सोनीपत पहुंचकर दिल्ली की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 06:59 AM (IST)

डेस्क: 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की हल्लाबोल रैली को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सोनीपत में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दीपेंद्र कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर दिल्ली में बड़ी संख्या में जुटने की अपील करेंगे। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भी प्रदेश में अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दिल्ली की रैली को लेकर जोश भर रहे हैं।

हरियाणा में अंबाला से शुरू होगा जेपी नड्डा का 2 दिवसीय दौरा, ओपी धनखड़ ने दी जानकारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि जेपी नड्डा 2 सितंबर से हरियाणा में दो दिन के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने कहा है कि इसकी शुरुआत अंबाला से की जाएगी। इस दौरान नड्डा भाजपा के मंत्री, विधायक, जिला अध्यक्ष समेत तमाम भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे। 

सोनाली हत्याकांड मामले में कब होगी CBI की एंट्री ? गोवा के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बातचीत की है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि आगे चलकर यदि इस मामले में सीबीआई जांच की आवश्यकता महसूस होती है, तो गोवा सरकार सोनाली फोगाट मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है।

सोनाली के परिवार ने बड़े चेहरों के शामिल होने का जताया शक, CBI जांच के लिए गोवा पुलिस को लिखा: विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनाली फौगाट के परिवार ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर एक पत्र दिया था। 

राजस्थान के बाद चंडीगढ़ छात्र संघ चुनावों में दिखेगा INSO का दमखम: दिग्विजय चौटाला

राजस्थान छात्र संघ चुनाव के बाद अब इनसो चंडीगढ़ में अगले माह में होने वाले छात्र संघ चुनाव में भी दमखम दिखाने को तैयार हैं। इनसो पंजाब यूनिवर्सिटी व चंडीगढ़ के सभी कॉलेजों में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं और चुनाव में इनसो का झंडा बुलंद होगा।

पंचायत चुनाव में जेजेपी के उम्मीदवारों की जीत तय: गुरदेव सिंह रंभा

गुरदेव सिंह रम्भा ने कहा कि प्रदेश में पंचायती चुनाव की तारीखों की जल्द ही घोषणा हो सकती है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता संगठित होकर तैयारियां शुरू करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के निष्ठावान व जिताऊ उम्मीदवारों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे।

गृह मंत्री विज बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे, न्यायपालिका को बताया देश का महत्वपूर्ण अंग

हरियाणा के गृह मंत्री अनिज विज अंबाला बार एसोसिएशन पहुंचे। इस दौरान वकीलों ने विज का जोरदार स्वागत किया। वहीं अनिल विज ने कहा कि न्यायापालिका देश का महत्वपूर्ण अंग और लोगों का सबसे ज्यादा भरोसा न्यायपालिका और कानून पर रहता है। 

ई-ऑक्शन के खिलाफ आढ़तियों की चेतावनी, 10 सितंबर को महारैली कर लड़ाई की करेंगे शुरुआत

आढ़तियों ने सरकार द्वारा लाई जा रही ई-ऑक्शन योजना को लेकर नाराजगी जताई। इस बैठक में सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात की गई है। हरियाणा स्टेट आढ़ती एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर आगामी 10 सितंबर को गोहाना में एक महारैली करने का ऐलान किया है। 

7 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा गया पटवारी, इंतकाल दर्ज करने के बदले मांगे थे रूपए

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए कैथल की विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सात हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पटवारी ने जमीन का इंतकाल दर्ज करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

खराब फसलों का मुआवजा लेने का अंतिम मौका, किसान ऐसे दर्ज करवाएं नुकसान का ब्यौरा

प्रदेश भर में 5 अगस्त से जलभराव से हुए फसल नुकसान के आकलन को लेकर गिरदावरी करवाई जा रही है और यह गिरदावरी पांच सितंबर तक चलेगी। किसान स्वयं भी अपनी फसल नुकसान का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। 

जानू हत्याकांड में एक और आरोपी की गिरफ्तारी, बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की थी हत्या

पूर्व कांग्रेसी व वाल्मीकि समाज के नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू वाल्मीकि के हत्याकांड में शामिल सुमित राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 25 हजार के ईनामी बदमाश सुमित राणा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static