Haryana TOP 10: दशकों पुराने SYL मामले को लेकर आज मान संग CM मनोहर की बैठक, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 05:59 AM (IST)

डेस्क: सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर आज हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री की बैठक होगी। सुबह साढ़े 11 बजे होने वाली इस बैठक में वर्षों से लंबित समाधान के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक से पहले सीएम मनोहर लाल ने स्पष्ट कर दिया था कि एसवाईएल हरियाणा वासियों का हक है और उन्हें पूरी आशा है प्रदेश को यह हक जरूर मिलेगा। उम्मीद जताई कि आज होने वाली इस अहम बैठक में दशकों पुराने विवाद का कोई हल जरूर निकल पाएगा।

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की आज होगी घोषणा, 13 जिलों में होने हैं चुनाव

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा 14 अक्तूबर होगी। राज्य चुनाव आयोग की ओर से दूसरे चरण के 13 जिलों में चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही हैं, लेकिन इस चरण में भी कई जिले बाहर हो सकते हैं। 

‘JJP को फोन आया, भव्य का समर्थन नहीं किया तो बाहर का रास्ता पड़ेगा देखना’ : अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि सत्ताधारी सरकार की ओर से जजपा नेताओं को धमकी मिली है कि यदि भव्य बिश्नोई का समर्थन नहीं किया तो सरकार से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। 

भतीजे भव्य के खिलाफ चंद्र मोहन कांग्रेस के स्टार प्रचारक, सैलजा व किरण समेत 39 नेताओं की सूची जारी

लिस्ट में बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के ताऊ चंद्र मोहन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कुमारी सैलजा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कुल 39 नेताओं के नाम शामिल हैं। 

इनेलो में शामिल होते ही कुरड़ाराम उम्मीदवार घोषित, 2 घंटे बाद ही मिली टिकट

आदमपुर उपचुनाव के लिए इनेलो ने कुरड़ाराम नंबरदार को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसकी घोषणा अभय सिंह चौटाला ने की। 

AAP उम्मीदवार के लिए आदमपुर में केजरीवाल और मान करेंगे प्रचार, देखें स्टार प्रचारकों की लिस्ट

आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह के चुनावी प्रचार के लिए खुद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आदमपुर पहुंचेंगे।

ठगा हुआ महसूस कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता, आदमपुर में एकतरफा हुआ उम्मीदवार का चयन : किरण चौधरी

किरण ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं के मन की बात जानकर उन्हें उचित मान सम्मान दिलाने का काम किया जाएगा। 

भ्रष्टाचार मामले में भूमि संरक्षण अधिकारी पर गिरी गाज, CM ने तुरंत प्रभाव से किया निलंबित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग गुरुग्राम के मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी उमेश को भ्रष्टाचार के मामले में गलत रिपोर्ट देने के आरोप में तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। 

करवाचौथ के दिन सुहागिन की हत्या, चाकू से हमला कर अज्ञात हमलावरों ने ली जान

करवाचौथ के दिन एक सुहागिन की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना सेक्टर 29 स्थित विश्वकर्मा चौक की है। 

रोहतक में मिला व्यक्ति का अधजला शव, आग लगा सबूत मिटाने का किया गया था प्रयास

जिले के सांपला कस्बे में गिझि रोड़ स्थित अंडरपास के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। शव को जलाकर सुबूत मिटाने का भी प्रयास किया गया है।

Youtube से सीखी अश्लील वीडियो बनाने की तकनीक, फिर रिटायर्ड पुलिसकर्मी से ठगे 6 लाख रुपए

यूट्यूब पर अश्लील वीडियो बनाने की तकनीक सीख कर दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में सोनीपत पुलिस को कामयाबी मिली है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static