Haryana TOP 10: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन की होगी शुरुआत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 07:27 AM (IST)

डेस्क: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज शुरू हो जाएगी। नामांकन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर होगी। उम्मीदवार सुबह 10 से शाम 3 बजे तक चुनाव के लिए पर्चा भर सकते हैं। बता दें कि आज ही के दिन चुनाव के प्रथम चरण के लिए उम्मीदवारों को चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। पहले चरण के लिए 30 अक्टूबर व 2 नवंबर जबकि दूसरे चरण के लिए 9 नवंबर और 12 नवंबर को मतदान किया जाएगा।

वोट के साथ नोट मांगने पर बढ़ी भव्य की मुश्किलें, चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

एक रैली के दौरान लोगों से वोट के साथ नोट की अपील करने पर चुनाव आयोग ने भव्य को एक नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब तलब किया है।

देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हरियाणा में बनेंगे आधुनिक हथियार: डिप्टी CM

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डिफेंस के क्षेत्र में लगने वाली कंपनियों को हरियाणा सरकार से विशेष रियायतें दी जाएंगी।

हरियाणा की दिवाली ग्रीन पटाखों वाली, सामान्य पटाखों की बिक्री पूरी तरह रहेगी प्रतिबंधित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार हरियाणा की दीपावली ग्रीन पटाखों वाली होगी। सामान्य पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। 

राम रहीम की सत्संग में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की हाजिरी, बोले- आपके चरणों में आना मेरा सौभाग्य

रणबीर सिंह गंगवा ने बाबा राम रहीम की सत्संग में शामिल होकर कहा कि परमपिता से अब यह गुज़ारिश है कि आप खुद मालिक हैं। गंगवा ने राम रहीम को कहा कि अब वर्चुअल की जगह साक्षात दर्शन दें।

राम रहीम की सत्संग में BJP मेयर के शामिल होने पर धनखड़ का बयान, बोले- बाबा के हैं लाखों श्रद्धालु

प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि राम रहीम के लाखों श्रद्धालु हैं। उनकी सत्संग में शामिल होना व्यक्तिगत विषय है। 

BJP नेताओं द्वारा राम रहीम की तारीफ करने पर कांग्रेस के निशाने पर आई पार्टी, लगे कई गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा ने राम रहीम की पैरोल को आदमपुर उपचुनाव में वोट हासिल करने का जरिया बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आदमपुर उपचुनाव और आगामी पंचायत चुनाव में डेरे के नाम से वोट बटोरने के इरादे से ही भाजपा ने राम रहीम को पैरोल पर जेल से बाहर निकाला है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से हुड्डा ने की मुलाकात, भारी मतों से जीत दर्ज करने पर दी बधाई

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

अब हरियाणा के गुरुद्वारों के चढ़ावे को लेकर हुआ विवाद, झींडा बोले- मैनेजर बताएं 8 साल में कहां गए पैसे

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा आज अंबाला पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि 2014 से हरियाणा के गुरुद्वारों के पैसे का हिसाब मैनजरों से मांगा जाएगा। 

करनाल की आबोहवा में 4 दिन बाद भी नहीं सुधार, अब तक पराली जलाने के 102 मामले आए सामने

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी पिछले सालों के आंकड़ों को सामने रखकर इस बार अपनी लचर कार्यप्रणाली को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। 

नशा तस्करी के पैसों से बना 3 मंजिला मकान ध्वस्त, भारी पुलिस बल रहा तैनात

रोहतक जिले के खोखरकोट में नशा तस्कर के तीन मंजिला मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static