महामारी के दौर में हरियाणा टूरिज्म ने निकाले 350 कर्मचारी
punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 11:18 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): महामारी के इस दौर में हरियाणा टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले प्रदेश के लगभग साढ़े तीन सौ कर्मचारियों को निकाल दिया। इस फरमान के बाद हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस फरमान को वापस नहीं लिया गया तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के संगठन सचिव टीकाराम शर्मा ने बताया कि कल हरियाणा टूरिज्म ने पत्र जारी करके आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बाहर करने के आदेश दिए थे. जिसके विरोध में आज सभी जगह गेट मीटिंग करके अपना रोष प्रकट किया गया किया है।
उन्हाेंने कहा कि टूरिज्म में ठहरे हुए डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ तथा एनआरआई की सेवा यह कर्मचारी लगातार कर रहे थे, लेकिन सरकार ने इस महामारी के दौर में इन कर्मचारियों को निकालकर अच्छा नहीं किया। उन्हाेंने कहा कि इसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे और जल्दी ही बड़ा आंदोलन करेंगे ।