Haryana Weather : फिर सक्रिय होगा एक और पश्चिमी विक्षोभ, इस तारीख तक बारिश के आसार
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 09:11 AM (IST)
डेस्क : उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से 31 मई तक हरियाणा में बारिश के आसार हैं। इसे लेकर प्रदेश में आईएमडी ने एक जून तक येलो व ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
बता दें कि हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में लगातार मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ आगे निकलता है तो उसके पीछे नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में पिछले 15 दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान तेज गति से हवाएं, हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया जा रहा है, जिससे तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं।
नौतपा के चौथे दिन भी सामान्य से नीचे रहा तापमान
रविवार को नौतपा के चौथे दिन तापमान सामान्य से नीचे रहा। सुबह फतेहाबाद जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई। हालांकि दोपहर बाद मौसम बदला और कई जिलों में धूल भरी आंधी चली।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)