Haryana Weather: हरियाणा के इन 13 जिलों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 04:50 PM (IST)

डेस्कः Haryana Weather में तेजी से बदलाव हो रहा है। इसके चलते मौसम विज्ञानियों ने 22 और 23 जनवरी को प्रदेश में वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद फिर से मौसम साफ होगा और रात के तापमान में गिरावट हो सकती है।
13 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, चरखी दादरी जिला शामिल है।
बारिश होने से बढ़ेगी ठंडः IMD
मौसम विभाग का मानना है कि बीते कुछ दिनों से अच्छी धूप निकल रही है। शहर के लगभग सभी हिस्सों से घना कोहरा गायब हो गया है। लेकिन बारिश होने के बाद एक बार फिर से लोगों को ठंड महसूस होने लगेगी और कोहरे में बढ़ोतरी होगी। बता दें कि पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी थी। पिछले तीन दिनों से हवाओं में परिवर्तन और दिन के समय धूप खिलने से मौसम साफ हुआ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)